Welcome to College
माँ तमसा और माँ सरयू के बीच में अवस्थित बन अवध क्षेत्र के इस पावन धरती पर बन अवध इण्टर कालेज ललितपुर लुदुही मऊ का उदय सन्1950 में जूनियर हाई स्कूल के रूप में श्री बाबा रामधनी दास की अध्यक्षता में बाबू ब्रह्मदेव राय की देख रेख में हुई |
जूनियर हाई स्कूल के अन्तिम प्रधानाध्यापक श्री अब्दुल्ला जी के चले जाने के बाद माननीय श्री विभूति राय जी प्रधानाचार्य के रूप में पदार्पण किये, प्रधानाचार्य जी ने अपने अद्भुत प्रतिभा एवं कठिन परिश्रम के बल पर 1970 में विद्यालय को इण्टरमीडिएट कला वर्ग की मान्यता दिलाई | इस संस्था के पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व० कल्पनाथ राय जी अध्यक्ष रहें हैं, वर्तमान में विद्यालय के प्रबन्धक
श्री मारकण्डेय राय जी है |